Homeउत्तराखंडजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में ग्राम फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय मानव...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में ग्राम फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया

Spread the love

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में ग्राम फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया

 

 

 

काशीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानपुर काशीपुर फिरोजपुर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया, जिसके मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य विधिक प्राधिकरण के सदस्य उमेश जोशी एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि पैनल अधिवक्ता कामिनी श्रीवास्तव और संदीप चतुर्वेदी एडवोकेट रहे। कार्यक्रम का संचालन पीएलबी श्रीमती गीता चंद्रा ने किया। मुख्य अतिथि उमेश जोशी एडवोकेट ने उपस्थित छात्र छात्राओं को कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने मानव अधिकार आयोग का गठन 12 अक्टूबर 1993 को किया था, जो कि लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने छात्र छात्राओं को पॉस्को अधिनियम और गुड टच व बैड टच के बारे में भी जानकारी दी। अन्य पैनल अधिवक्ताओं और पैरा विधिक कार्यकर्ताओं ने कानूनी जानकारी देते हुए स्थाई लोक अदालत के बारे में भी बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेंद्र ओझा ने सबका आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं से कानून का पालन करने की अपील की। शिविर में रणधीर सिंह सैनी, जितेंद्र कुमार, हेमा कुमारी, गायत्री गुप्ता, कुसुमलता, रजनी देवी और गीता चंद्रा आदि पीएलबी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!