



वैवाहिक समारोह में शामिल होने हल्द्वानी से आए युवक की संदिग्ध हुई मौत
काशीपुर। वैवाहिक समारोह में शामिल होने हल्द्वानी से आये युवक की संदिग्ध मौत हो गई। युवक का शव कार से बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, मृतक के दो साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। हल्द्वानी के कटघरिया निवासी 25 वर्षीय धीरज बिष्ट पुत्र स्व. पान सिंह अपने दो दोस्तों के साथ कार से काशीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था।आज सुबह एक सूचना पर खड़कपुर देवीपुरा स्थित सत्यम पैलेस के पास धीरज का शव आल्टो कार से बरामद कर आईटीआई थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। आईटीआई थाना पुलिस के मुताबिक तीनों युवकों ने लामाचौड़ में शराब पी थी। इसके बाद तीनों काशीपुर पहुंचे थे।हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहींहो पाया है। पुलिस मामले की जांच कररही है। पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गयाहै। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक तीन बहनों का अकेला भाई था। सीओ वन्दना वर्मा ने बताया कि आईटीआई थाना क्षेत्रा में आल्टो कार सेएक युवक का शव मिला है। तीन युवक हल्द्वानी से कार द्वारा शादी समारोह में शामिल होने आये थे। रास्ते में उन्होंने बियर पी थी। नशे के सेवन की बात सामने आ रही है। मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।