



बाजपुर मदर इंडिया स्कूल के पास हुआ सड़क हादसा,
अलग-अलग बाइक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत दो घायल।
बाजपुर-नेशनल हाईवे 74 पर मदर इंडिया स्कूल के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा अलग-अलग बाइक पर सवार दोनो चालको की मौके पर ही मौत हो गई तथा 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं दोनो घायलो को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को हायर सेंटर भेज दिया गया है। मदर इंडिया स्कूल के पास जसपुर निवासी मोहम्मद उमर अपने साथी इसरार के साथ जा रहा था वही गलत दिशा से आ रहे बाइक सवार सरबन ब पितांबर की बाइक उमर की बाइक से जा टकराई। इस टक्कर मै दोनो बाइक चालक मोहम्मद उमर ब सरवन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इसरार ब पितांबर दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगो ने 108 की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को मिली थी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी जिसमे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा दो bलोग गंभीर रूप से घायल थे। दोनों मृतको का पंचनामा कर दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।