पोषण माह के उपलक्ष में ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे ‘सुपोषण परियोजना’ के अंतर्गत आज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर में पोस्टर, निबन्ध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी तथा स्कूल की प्रिंसिपल छाया ने आभार व्यक्त किया तथा ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे सुपोषण परियोजना-एक पहल एनीमिया मुक्त भारत की ओर’ को हितकर बताया। इसके पश्चात् ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन के डी०पी०ओ० मोहित सक्सेना ने सुबह के नाश्ते के फायदे, स्वस्थ आहार प्रथाओं को अपनाने तथा नियमित जीवन में विभिन्न परिवर्तनों के लिए विभिन्न सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में आई०सी०डी०एस० सी०डी०पी०ओ० गीता जोशी, और महिला एव बाल विकास अधिकारी श्वेता दिक्षित, तथा ब्रिटानिया न्यूट्रिशन फाउंडेशन से डी.पी.ओ. मोहित सक्सेना और क्षेत्र समन्वयक सुनीता गोस्वामी, सुप्रिया पाठक और अनुज सिन्हा उपस्थिति थे।