



रुद्रपुर। हमारे देश में कुछ वाक्य व सूत्र प्रचलित हो गये हैं जिनमें से एक सूत्र वाक्य है ‘सेवा परमो धर्मः । इसका अर्थ सभी जानते हैं। इसके आधार पर सेवा ही परम धर्म है। इसी वाक्य को आधार मानते हुए रुद्रपुर के कुछ युवा इस बेहद सर्द मौसम में जरूरतमंदों को लगातार कम्बल वितरण का कार्य कर रहे है।
ये सभी युवा गोपाल पांडेय, सुखदेव, चरण, विभूति, हिमांशु, कुंदन, पवन अग्रवाल जी जो सभी अशोका लीलैंड कंपनी में कार्यरत है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ट्रांजिट कैम्प मंडल के मंडल कार्यवाह प्रणय रॉय चौधरी, शुभम निषाद, नीरज शर्मा, हर्षित रस्तोगी, सम्राट, मोनू ठाकुर, सौरभ दास व अन्य स्वयंसेवक के मदद से वार्ड नं 3 में स्थित दुर्गा मन्दिर, तीन पानी डैम निकट शिव सिटी, मोदी मैदान निकट खेड़ा जैसे स्थानो में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। वहाँ परिमल मंडल, विक्की सरकार, गौरव दास, संजू दत्ता, सुदेव दास गुप्ता, संचित मंडल आदि उपस्थित थे।