



युवक ने दो लोगों के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कराया
काशीपुर। एक युवक ने दो लोगों के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में सैनिक कॉलोनी नीझड़ा निवासी दक्ष चतुर्वेदी ने कहा कि मंगलवार को वह एससी गुड़िया मार्ग पर स्पोर्ट्स शॉप के सामने खड़ा था।इसी दौरान सुंदरलाल व जसकरन आए। आरोप है कि इन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। मना करने पर आरोपियों ने हमला कर दिया। राहगीरों के बीच-बचाव पर हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।