



पढ़िए… उधमसिंहनगर पुलिस की नशे तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
उधमसिंहनगर पुलिस और एसटीएफ ने करोडो रुपए का डोडा और अफ़ीम पकड़ी
रुद्रपुर नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए उधमसिंहनगर पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है सयुक्त कार्यवाही में दोनों टीम ने दो नशा तस्करो को गिरफ़्तार किया है जिनके पास से 3 कुंतल डोडा और पाँच किलो से ज्यादा अफीम बरामद की है जिसकी कीमत करोड़ो रुपए में है टीम की सफलता पर एसएसपी मंजूनाथ ने 2000 रुपए के ईनाम की घोषणा की है
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी उधमसिंहनगर द्वारा नशा तस्करों /अवैध नशा ( शराब ,चरस, गांजा, स्मैक, डोडा, अफीम ) सहित अन्य नशीले पदार्थो की धरपकड़ सख्त आदेश दिए थे जिस पर पुलिस द्वारा
अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही चल रही है जिसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व,पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज निर्देशन में STF की सूचना पर STF कुमायू यूनिट उत्तराखण्ड और थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम के साथ बरेली रोड नेशनल ढाबा थाना पुलभट्टा के पास चेकिंग के दौरान कैन्टर में रखे कागज के कबाड के बीच 20 कट्टो में 15-15 किलो के हिसाब से कुल 03 कुन्तल डोडा व 05 किलो 322 ग्राम अफीम बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 01 करोड रुपये से अधिक है पुलिस ने इस मामले में 👉 1-बलाका सिह पुत्र कश्मीर सिह निवासी डलपुरा पो0 गुलरभोज थाना गदरपुर जिला उधमसिह नगर।
👉 2- लवजीत सिंह पुत्र मंजीत सिह निवासी गोलू टांडा थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 को गिरफ़्तार किया है
पुलिस के अनुसार पूछताछ मे दोनो ने बताया कि बलाका सिह का साला नागेन्द्र सिह जोकि भगवन्त नगर स्वार रामपुर में रहता है पूर्व में अफीम तस्करी में बाजपुर थाने से जेल जा चुका है पुलिस के अनुसार कैन्टर से दोनों अभियुक्त डोडा व अफीम कैन्टर में कबाड़ आदि के बीच में छिपाकर रांची झारखण्ड से केलाखेडा बाजपुर क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहे थे
पूर्व में माह दिसम्बर व माह जनवरी में भी ये लोग कैन्टर से एक-एक खेप ला चुके है मुख्य अभियुक्त बलाका सिह व सह अभियुक्त लवजीत सिह के विरूद्ध थाना पुलभट्टा में बरामदगी के आधार पर धारा 8/18/60 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस नागेन्द्र सिह की भूमिका की जांच कर रही है एसएसपी मंजूनाथ का कहना है की आगे भी नशा तस्करो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी