गुमशुदा की तालाश में जुटे परिजन, कोतवाली में सौंपी तहरीर, आपको दिखें तो इन नंबर पर करें संपर्क

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। शहर स्थित एक पीड़ित परिवार में उनके परिवार के सदस्य के गुमशुदा होने की सूचना कोतवाली में दर्ज कराई है। जिसमें परिजनों ने आम जनमानस से उक्त युवक के दिखने पर सूचना देने की अपील की है। बता दें माडल कालोनी निवासी 54 वर्षीय हितेश अरोरा (राजू) आज प्रातः करीब 10 बजे घर से निकले थे, जिसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिससे परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों ने कोतवाली में भी सूचना दर्ज करा दी है। राजू अरोरा घर से नीली चेक शर्ट व नीली जीन्स पहनकर निकले थे। परजिनों से लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी राजू अरोरा कहीं दिखाई दें तो 7417170883, 9837086152, 8077259800 पर सूचना देने की कृपा करें।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *