



टक्कर मारकर युवक को घायल करने के आरोप में कार के अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा कायम
काशीपुर। टक्कर मारकर युवक को घायल करने के आरोप में कार के अज्ञात चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम कर लिया है। गिरीताल निवासी अमित पुत्र स्व. कृष्ण कुमार ने पुलिस में तहरीर देकर कहा कि 29 अप्रैल की रात 9-10 बजे के बीच उसका भाई शिवम ठाकुर रोजाना की भांति रामनगर रोड स्थित एक कंपनी से नौकरी कर बाइक से घर आ रहा था कि रास्ते में गिरीताल रोड पर किसी मकान निर्माण हेतु लगे रेत के ढेर पर बाइक फिसल जाने से वह गिर गया और सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसके सिर पर चोटें आयीं। दुर्घटना के बाद कार चालक कार फरार हो गया। घायल भाई का मुरादाबाद में इलाज चल रहा है। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।