Homeउत्तराखंडओरिसन स्कूल कुंडेश्वरी काशीपुर में लगी विज्ञान प्रदर्शनी*

ओरिसन स्कूल कुंडेश्वरी काशीपुर में लगी विज्ञान प्रदर्शनी*

Spread the love

*ओरिसन स्कूल कुंडेश्वरी काशीपुर में लगी विज्ञान प्रदर्शनी*

 

काशीपुरओरिसन स्कॉलास्टिका के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल और प्रोजेक्ट पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय परिसर में शनिवार को हुआ जिसमें विद्यालय के छात्र अपनी रचनात्मक प्रतिभा और तीव्र बुद्धिमत्ता से जटिल संरचना पर आधारित संयंत्र के बेहतर तकनीक के जरिए आसान तरीके से मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया

इसमें सड़क सुरक्षा, हाइड्रॉलिक लिफ्ट, ज्वालामुखी ,पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्ट सिटी , चंद्रयान 3 एवं सौर ऊर्जा आदि सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया इस आयोजन में स्कूल ने अभिभावकों को आमंत्रित किया था स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती उमा वात्सल्य ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों के बने मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की और विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी बच्चों को प्रेरित करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जगतार सिंह पन्नू ने कहा आज इनोवेशन का जमाना है नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं प्रधानाचार्य जी ने विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्र में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया|


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!