चन्द्रावती तिवारी कन्या में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

खबरे शेयर करे -

चन्द्रावती तिवारी कन्या में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर के बी0एड0 विभाग में दिनांक 28 फरवरी, 2024 को बी0एड0 विभाग की तृतीय सेमेस्टर की छात्राध्यापिकाओं ने विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी में छात्राध्यापिकाओं ने विज्ञान के विभिन्न प्रकरणों से सम्बन्धित चार्ट्स एवं मॉडल्स का प्रदर्शन किया एवं विभिन्न प्रकार के वर्किंग माडल्स की क्रिया विधि का भी समझाया, जो तणित, घर्षण, जल चक्र, हृदय की क्रिया विधि, पारिथतिक तंत्र, परागण एवं प्रकाश आदि से सम्बन्धित थे। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त ने छात्राध्यापिकाओं द्वारा किये गये कार्य की सराहना की व उन्हें अभिप्रेरित किया। प्रदर्शनी का आयोजन बी0एड0 विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती शालिनी सिंह के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर बी0एड0 विभागाध्यध्क्ष डॉ0 नवनीत कुमार सिंह, डॉ0 अविनाश मिश्रा, श्री चंचल कुमार, श्री मनोज कुमार, श्रीमती शिप्रा छाबड़ा व डॉ0 महेश कुमार उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -