डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक दिए दिशा निर्देश

खबरे शेयर करे -

डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक दिए दिशा निर्देश

रूद्रपुर जिलाधिकारी उदय राज सिंह के निर्देशानुसार सी.एस.आर.( कार्पोरेट सोशल रिसपोन्सिबिलिटी) के अन्तर्गत विभागों से प्राप्त प्रस्ताव के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गयी । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्पोरेट इकाईयों के प्रतिनिधियों को विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी गयी। उन्होंने कारपोरेट प्रतिनिधियों से कहा कि किसी क्षेत्र में रहते हुए हम क्षेत्र के विकास व पर्यावरण संरक्षण संबंधी कार्य करते हैं तो वह सम्पूर्ण क्षेत्र के साथ ही हमारे लिए भी सुविधाजनक व  लाभदायक होता है।  उन्होंने राज्य में सूक्ष्म उद्योगों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हैंडीक्राफ्ट के सैंपल्स प्रदर्शित कराते हुए उन्हें प्रमोट व सपोर्ट करने की अपील भी की।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खण्डों के विद्यालयों में वी0आर0 लैब्स, स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, मैथ लैब्स आदि का निर्माण प्रस्ताव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जवाहर लाल नेहरू, जिला चिकित्सालय, रूद्रपुर में एक एम०आर०आई० मशीन स्थापित किये जाने हेतु प्रस्ताव तथा डी0इ0आइ0सी0 (डिस्ट्रिक्ट अरली इंटरवेन्शन सेन्टर) के अन्तर्गत आने वाले प्रस्ताव से अवगत कराया, उरेड़ा विभाग से मुख्य परियोजना अधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियेट कालेज तथा आंगनबाडी केन्द्रों में ऑफग्रिड सोलर पावर प्लान्टों की स्थापना हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया, सेवायोजना अधिकारी द्वारा जनपद के निर्धन आकांक्षी युवाओं की सेवायोजकता में वृद्धि हेतु वोकेशनल स्किल कम्प्यूटर कोर्स ओ लेवल का एक वर्षीय निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रस्ताव से अवगत कराया, एन.आर.एल.एम. विभाग की सहायक परियोजना निदेशक द्वारा विकासखण्डों में सी.एल.एफ. के माध्यम से ग्रोथ सेन्टरों की स्थापना किये जाने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया, प्राप्त प्रस्तावों पर औद्योगिक इकाईयों से विचार-विमर्श किया गया तथा उनके सुझाव भी लिये गये। सी.एस.आर. के अन्तर्गत किये गये कार्यों की सूचना की एक कॉपी जिलाधिकारी कार्यालय तथा मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में भी प्रेषित करने हेतु कहा गया।
बैठक में प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट डा. अमृता शर्मा, , महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र विपिन कुमार , अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना अधिकारी, सहायक परियोजना निदेशकग्रामीण विकास विभाग संगीता आर्या, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल एवं कॉर्पोरेट इकाईयों  मै० पारले एग्रों प्रा.लि. सिडकुल सितारगंज भूपेश शर्मा, पारले विस्किट्स प्रा. लि. सिंडकुल पंन्तनगर मृत्युजय सिंह,, मै० टाटा मोटर्स, सिंडकुल पंन्तनगर प्रीतम मोतीलाल,, मै० परफेटी बेनमेले, सिंडकुल पंन्तगर विवेक गर्ग, मै० सी.जी. फूडस, सिंडकुल पंन्तनगर, विनोद मलिक, मै० अशोका लिलेण्ड, सिडकुल पंन्तनगर सुनील पेटवाल, नैस्ले इण्डिया लि. सिडकुल पंन्तनगर पंन्तगर विशाल गर्ग, मै० बजाज ऑटो सिडकुल सुधीर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -