ग्राम मिस्सरवाला में बारिश में गिरे मकान में हुई दम्पत्ति की मौत के बाद प्रशासन द्वारा मृतकों के आश्रितों को चार चार लाख रूपये के चेक सौंपे
काशीपुर। बीते शनिवार रात भारी बारिश में गिरे मकान में हुई दम्पत्ति की मौत के बाद प्रशासन द्वारा मृतक आश्रितों के लिए की गई चार-चार लाख रूपये देने की घोषणा के बाद बुधवार को तहसीलदार यूसुफ अली ने मृतक के छोटे पुत्र नासिर को उसके घर जाकर चार-चार लाख रूपये के दो चेक सौंप दिये। यह चेक मुख्यमंत्री आपदा कोष से जारी किये गये हैं। इससे पूर्व घायल को पांच हजार रूपये का चेक फोरी तौर पर प्रदान किया गया था। इसके अलावा इसी परिवार अहतो सहायता के तहत पांच-पांच हजार के चेक भी प्रदान किये गये थे।
विदित हो कि कुण्डा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मिस्सरवाला में बीते शनिवार की रात करीब तीन बजे नसीर अहमद का मकान तेज बारिश के चलते जोरदार आवाज के साथ भरभरा कर गिर गया, जिसमें 65 वर्षीय नसीर अहमद और उनकी पत्नी 60 वर्षीय मोहम्मदी बानो की मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय नवासी मंतशा गंभीर घायल हो गई। तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि मृतक के पांच पुत्र हैं। उनकी सहमति के बाद मृतक के छोटे पुत्र नासिर को यह चेक सौंपे गये हैं।