घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
बाजपुर = रामराज रोड स्थित पूजा अस्पताल में महिला की ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने पूजा अस्पताल में तोड़ फोड़ कर काटा हंगामा । सूचना मिलने पर एसआई गोविंद सिंह मेहता एसआई देवेंद्र राजपूत एसआई रुचिका चौहान ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए मामले को शांत कराया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है। ग्राम जोगीपुरा निवासी रवि ने अपनी पत्नी प्रियंका को डिलीवरी के लिए पूजा अस्पताल में भर्ती कराया था। इस दौरान बड़े ऑपरेशन के बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया। ऑपरेशन के बाद महिला ने पेट में दर्द बताया था। थोड़ी देर बाद ही माहिला का पेट फूलने लगा और ऑपरेशन के दौरान लगाए गए टांके खुल गए। जिस पर पूजा अस्पताल के चिकित्सको की टीम ने महिला का दोबारा ऑपरेशन कर दिया। जिससे महिला की अत्यधिक रक्तश्राव होने से मौत हो गई। अस्पताल में हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने शांत कराया। वही बच्चा सही सलामत है।