रुद्रपुर। जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी के अपराधों पर शिकंजे के बाद अब एसपी क्राइम व ट्रैफिक चंद्र शेखर घोडके ने यातायात रणनीति बना ली है। जिसमें एसपी ट्रैफिक चंद्र शेखर घोडके ने जिलेभर में चलने वाले ई-रिक्शा चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। जिसके तहत अब ई रिक्शा चालकों का सत्यापन व पंजीकरण करने की प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है। जिसमें पंजीकरण व सत्यापन के बाद सभी ई-रिक्शा चालकों को आई कार्ड जारी किया जायेगा। उन्होंने अपील की है कि सभी ई रिक्शा चालक अपने अपने नजदीकी थानों में पंजीकरण व सत्यापन करा लें। पंजीकरण के बाद सभी ई रिक्शा चालकों को आई कार्ड वितरित किया जायेगा, जिसे उन्हें ई रिक्शा चलाने के दौरान धारण करना होगा। रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप थाने की आईडी कार्ड की प्रक्रिया ट्रैफिक ऑफिस रूद्रपुर में की जाएगी व आईटीआई और काशीपुर थानों के आईडी कार्ड की प्रक्रिया ट्रैफिक ऑफिस काशीपुर में होगी।
अन्य सभी जगह की आईडी कार्ड की प्रक्रिया संबंधित थानों में होगी। एसपी ट्रैफिक चंद्रशेखर घोडके ने सभी ई रिक्शा चालकों से अपील की है कि ई रिक्शा चालक अपना सत्यापन तथा पंजीकरण कर अपना आईडी कार्ड प्राप्त कर लें। अगले 21 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी करें। इसके उपरांत कोई भी चालक बिना आईडी कार्ड के अपना वाहन चलाता मिलता है तो उसके वाहन को सीज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील की है।




