



शिकायतकर्ताओं से फोन पर स्वयं वार्ता कर किया त्वरित निस्तारण
रुद्रपुर। जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सीएम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का स्वयं संज्ञान लिया है। एसएसपी ने सीएम पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समय से त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। एसएसपी ऊधमसिंहनगर डॉ. मंजूनाथ टी सी द्वारा सीएम पोर्टल के 10 शिकायतकर्ताओं को स्वयं फोन पर वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना व समस्या के निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।