Homeउत्तराखंडनकल माफियाओं पर सख्त पुलिस कप्तान, 5 नकल माफिया चिन्हित; गैंगस्टर की...

नकल माफियाओं पर सख्त पुलिस कप्तान, 5 नकल माफिया चिन्हित; गैंगस्टर की कार्यवाही के साथ संपत्ति रडार पर

Spread the love

नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान ने उठाया

गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही हेतु 5 नकल माफिया चिन्हित

संजीव चतुर्वेदी, रितु चतुर्वेदी सहित गैंग के 5 सदस्यों की सम्पत्ति आई पुलिस के रडार में

नकल माफिया की 75 लाख 60 हजार की सम्पत्ति लगी दांव पर

समाज में फैली इस बिमारी को जड़ से दूर करने के लिए उठाए जा रहे कदम भविष्य के लिए नजीर साबित होंगे – एसएसपी अजय सिंह

वसुंधरा दीप डेस्क, देहरादून/रुद्रपुर। युवाओं का भविष्य बर्बाद कर सम्पत्ति जोड़ने वाले नकल माफियाओं पर की जा रही कार्यवाही में एक और कदम बढ़ाते हुए एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर थाना कनखल में गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए नकल माफिया संजीव चतुर्वेदी व रितु चतुर्वेदी सहित गैंग से जुड़े 5 सदस्यों की कुल 75 लाख 60 हजार की सम्पत्ति का मुल्यांकन किया गया है। चिन्हित सम्पत्ति में बरामद 4,150,000/- (इकतालीस लाख पचास हजार रुपये) नगदी व 3,412,000/- (चौंतीस लाख बारह हजार रुपये) कीमत के प्लॉट शामिल हैं। सम्पत्ति जब्तिकरण (Property Attachment) के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की गई है। बता दें अभियुक्त संजीव चतुर्वेदी पुत्र त्रिपुरारी निवासी मौहल्ला कदम्भ चौराहा बड़ी मठिया के सामने थाना सदर जिला बलिया उ.प्र. हाल निवासी भगीरथ आवासीय परिसर, टाईप-03, एफ-4 लोक सेवा आयोग कनखल हरिद्वार, रितु चतुर्वेदी पत्नी संजीव चतुर्वेदी निवासी उपरोक्त, राजपाल पुत्र स्व. फूल सिंह निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौड़ी थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उ.प्र., संजीव कुमार दुबे पुत्र स्व. मांगेराम निवासी उपरोक्त, रामकुमार पुत्र सुग्गन निवासी सेठपुर लक्सर हरिद्वार पर धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!