Homeउत्तराखंडसत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय स्तर पर अपना...

सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय स्तर पर अपना परचम लहराया

Spread the love

काशीपुर। सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज के छात्रों ने विश्वविद्यालय स्तर पर अपना परचम लहराया है। कुमाऊॅ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा जारी वरीयता सूची में सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज के सत्र 2018-2021 में उदीयमान छात्र एवं छात्रा ने प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कुमाऊॅ विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर आकर मयंक अरोरा पुत्र विजय कुमार अरोरा ने काशीपुर व सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज का मस्तक गर्व से ऊँचा किया है। वहीं, कशिका टण्डन पुत्री सनत टण्डन ने विश्वविद्यालय की जारी रैंकिग सूची में तीसरा स्थान प्राप्त कर काशीपुर व सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज को एक बार पुनः गौरवान्वित किया है। यह काशीपुर के लिये अत्यन्त हर्ष का विषय है कि काशीपुर शहर में अब एक ऐसा उत्कृष्ट संस्थान हैं जहां शिक्षा के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है, इस संस्थान में दूरदर्शी शिक्षकों की पूरी टीम है जो छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए सदैव संघर्षरत है। इस अवसर पर संस्थान की प्रबन्ध समिति के सभी सदस्यों में मुख्य रूप से चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की उप प्राचार्य डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डा. चन्द्रशेखर सिंह डायरेक्टर प्लानिंग, डा. एसके शर्मा, सचिव जीबी पन्त शिक्षा समिति, काशीपुर, डा. एसके रे अध्यक्ष चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्रो. डा. नीरज आत्रेय सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट आईआईपी, देहरादून, डा.आरएन सिंह प्राचार्य सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज, सुधीर दुबे रजिस्ट्रार सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लाॅ कालेज एवं सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड लाॅ कालेज के समस्त शिक्षकों एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!