जनपदीय इंस्पायर्ड अवार्ड प्रतियोगिता का हुआ सफल समापन, 12 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय अवार्ड के लिए चयनित

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। जनपदीय इन्सपायर्ड अवार्ड प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 के द्वितीय तिथि पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजलपुर महरौला, ऊधमसिंह नगर में विधिवत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर थे। इस दौरान विद्यालय में बालिकाओं ने समापन कार्यक्रम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र सिंह ने समस्त बाल वैज्ञानिकों को वैज्ञानिक कार्य में रुचि उत्पन्न हेतु प्रेरित किया। जनपद इन्स्पायर्ड कार्यक्रम में चयनित 189 बाल वैज्ञानिकों में 118 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। इसमें 12 बाल वैज्ञानिक राज्यस्तरीय इन्स्पायर्ड एवार्ड हेतु चयनित हुए। जिसमें फैजान अंसारी, मोहित, प्रज्ञा, नवदीप सिहं, तनिष्क राणा, तरुण कोठारी, प्रियांशु कुमार, अर्शदीप कौर, अभय बंसल, अक्शा बी, हर्षित डुंगरकोटी शामिल रहे।
समस्त प्रतिभागी बाल वैज्ञानिकों को मुल अतिथि द्वारा बैग, मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के इन्सपायर्ड एवार्ड निर्णायक मुरारी प्रसाद, प्रधानाचार्य, रा.इ.का. दरऊ, माधवेन्द्र कुमार सारस्वत, प्रधानाचार्य, रा.इ.मा.वि. किच्छा, इन्जीनियर पारस सिंह NIF (National Innovation Foundation) देहरादून थे। जिला समन्वयक जगदीश चन्द्र राम ने सफल कार्यक्रम हेतु सहयोग प्रदान के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक पार्वती देवी प्रधानाचार्य, रा.बा.इ.का. फाजलपुर महरौला ने आये हुए समस्त बाल वैज्ञानिक, मार्गदर्शक शिक्षकों को कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के संचालन में विनीता जगदीश चौधरी ने सफल प्रस्तुतीकरण किया।
इस अवसर पर दयाशंकर पाण्डेय प्रवताचार्य, प्रेमचन्द्र, जगदीश राम, भरत सिंह, अरविन्द कुमार मिश्रा, शुभा रावत, बिनीता जगदीश चौधरी, बसन्ती रानी, अहिल्या मिश्रा, संगीता नेगी, जवाहर लाल पटेल, जगदीश चन्द्र पन्त, राजेन्द्र आर्या, गिरीश चन्द्र जोशी, ममता रानी, सन्तोष कुमारी, पूनम रानी, उपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र नेगी, निर्मल कुमार तिमोलिया आदि उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *