



*सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणामों में धमाकेदार प्रदर्शन:*
*सुरभि सैनी ने प्राप्त किए 93.10/% अंक।*
*काशीपुर,* पंडित गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति द्वारा संचालित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज के विधि विषय के पंचम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम पूर्व की भांति बहुत ही शानदार रहा तथा छात्र-छात्राओं ने चमत्कारिक उपलब्धि हासिल की। इस क्रम में सुरभि सैनी सुपुत्री श्री जगदीश सैनी ने 93.10% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं 89.30 % अंकों के साथ अमन शर्मा पुत्र श्री बलदेव शर्मा ,प्रशांत गर्ग पुत्र श्री अमृत लाल गर्ग ,सत्यदेव यादव पुत्र श्री राम प्रसाद यादव, अक्षिता बिश्नोई सुपुत्री श्री बाबूराम बिश्नोई तथा श्रेया प्रजापति सुपुत्री श्री कैलाश चंद्र ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसके साथ भानु प्रताप सागर पुत्र श्री सुरेश कुमार, हैदर अली पुत्र मोहम्मद हारुन ,राजेश तुरेहा पुत्र श्री राजेंद्र कुमार एवं मंतशा सैफी पुत्री श्री राशिद हुसैन ने 87.4 0% अंक के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त कर लॉ कॉलेज के गौरव को बढ़ाया है। लॉ कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉक्टर सुधीर दुबे ने बताया कि 15 छात्र-छात्राओं के 85.50 प्रतिशत अंक आए तथा बाकी सभी छात्र-छात्राओं के प्राप्त अंकों का प्रतिशत 76% से ऊपर रहा है जो अपने आप में उल्लेखनीय है।
यहां बताते चलें कि विधि की छात्र छात्राएं वर्ष 2015 से लगातार विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक अर्जित संस्थान का नाम पूरे विश्व विद्यालय स्तर पर रोशन कर चुके हैं । विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, निर्देशक गण , प्राचार्य, समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।