Homeउत्तराखंडएसओजी ने चेकिंग के दौरान गांजा और तमंचे के साथ कार सवार...

एसओजी ने चेकिंग के दौरान गांजा और तमंचे के साथ कार सवार दो युवकों को दबोचा

Spread the love

एसओजी ने चेकिंग के दौरान गांजा और तमंचे के साथ कार सवार दो युवकों को दबोचा

काशीपुर। एसओजी ने चेकिंग के दौरान गांजे और तमंचे के साथ कार सवार दो युवकों को दबोच लिया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बुधवार शाम एसओजी की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर से बिना नंबर की कार सवार निवासी ग्राम अमेताभौन टांडा, मौलेखाल, जिला अल्मोड़ा निवासी प्रकाश चंद्र पोखरिया तथा ग्राम हिम्मतपुर निवासी कृपाल सिंह को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और एक कपड़े के थैले से 1.816 किलो गांजा बरामद हुआ। जबकि उनका एक साथी कार चालक खेत में कूदकर फरार हो गया। बताया कि वह पहाड़ से गांजा लाकर यहां बेचते थे। पुलिस टीम में उप निरीक्षक ललित बिष्ट, प्रभारी एसओजी, काशीपुर, एसओजी हेड कां. विनय कुमार, एसओजी कां. कैलाश तोमक्याल, दीवान बोरा, राजेश भटट, एवं एडीटीएफ दीपक कठैत थे।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!