



काशीपुर। दीवार फांदकर चोर एक घर में घुस गया और कुत्तोंके भौकते ही फरार हो गया। घटना समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। टांडा उज्जैन चौकी पुलिस को दी तहरीर में सुभाष नगर निवासी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े दस बजे अज्ञात चोर घर में घुस गया। इस दौरान कुत्तों के भौकनों के कारण परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया तो वह फरार हो गया। घर के बरामदे में खड़े होकर चोर ने मोबाईल पर बातचीत की। कैमरे में यह नजारा साफ देखा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज में चोर ने जींस की काली पेंट व सफेद शर्ट तथा मुंह पर रूमाल बांधे नजर आ रहा है। घर में घुसकर चोर लगभग 10 मिनट तक टोह लेता रहा। वह कैमरे की फुटेज में घर से पुलिया की तरफ जाता हुआ तथा पुलिया से घर की तरह आता नजर आ रहा है। पुलिया से वापस लौटते हुए उसने मेन गेट फांदकर मकान के अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।