उत्तराखंड के मैदानी और पर्वतीय शहरों में आने वाले दिनों में सर्दी का सितम रहेगा

खबरे शेयर करे -

उत्तराखंड के मैदानी और पर्वतीय शहरों में आने वाले दिनों में सर्दी का सितम रहेगा

 

 

काशीपुर। उत्तराखंड के मैदानी और पर्वतीय शहरों में आने वाले दिनों में सर्दी का सितम होगा। आईएमडी की ओर से बारिश और बर्फबारी पर अलर्ट जारी किया गया है। उधमसिंहनगर समेत प्रदेश के सभी जिलों में बारिश एवं ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 3500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। उधर, बुधवार को काशीपुर में हल्की धूप निकलने से ठंड का अहसास कम हुआ। हालांकि, सुबह खासी ठंड महसूस की गई। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश एवं ओलावृष्टि की संभावना है। 30 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट रहेगा।


खबरे शेयर करे -