रुद्रपुर। आगामी 28 से 30 मार्च को रामनगर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन पर पुलिस ने रेडिशन होटल व मेट्रोपॉलिस मॉल में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने करीब 400 से 500 लोगों का सत्यापन किया। बाहर के रहने वाले सभी लोगों का पुलिस ने सत्यापन किया, साथ ही सत्यापन न कराने वालों का चालान भी काटा गया। बता दें उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा सम्मेलन को लेकर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लिया है, साथ ही पुलिस बल भी तैयार कर लिया गया है।