Homeउत्तराखंडफुलसंदे वालों का 4 जून से 6 जून तक तीन दिवसीय सत्संग...

फुलसंदे वालों का 4 जून से 6 जून तक तीन दिवसीय सत्संग हुआ आरम्भ

Spread the love

फुलसंदे वालों का 4 जून से 6 जून तक तीन दिवसीय सत्संग हुआ आरम्भ

काशीपुर। एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के ऋषि सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों का 4 जून से 6 जून तक तीन दिवसीय सत्संग का आयोजन एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा धर्मार्थ सेवा समिति काशीपुर के तत्वाधान में रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में आरंभ हो गया। यूपी के जिला बिजनौर स्थित फुलसंदा आश्रम से यहां पहुंचे सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों ने अपने मुखारविंद से कहा कि ईश्वर एक है। वही पूजा के योग्य है। 33 करोड़ देवता करते तेरी आराधना दोनों हाथ पसार के में मांगू तेरा चांदना।
सत्संग के प्रथम दिन उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सबसे पहले वेदों के माध्यम से पूजा होती थी। पूरी सृष्टि की रचना परमात्मा द्वारा की गई है। यह सृष्टि किसी वृक्ष की तरह है। जिस वृक्ष की जड़ उस परमब्रह्मा में है। इस वृक्ष की अनेक शाखाएं देवलोक, ब्रह्मलोक बैकुंठ लोक, पितृलोक, नरक लोक, प्रेत लोक और मनुष्य लोक तक फैली हुई हैं। जिन शाखों पर अनेक जीवात्मा रूपी पक्षी निवास करते हैं अपने-अपने कर्मों के अनुसार सुख-दुख अमृत और मृत्यु को प्राप्त करते रहते हैं। शुभ कर्म करने से सभी को सेवा करने से और परमब्रह्मा की आराधना करने से इस जीवात्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है। सत्संग से पूर्व बाबा फुलसंदे वालों का राजीव राठी द्वारा फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विजेंद्र पाल सिंह, मटरू लाल, पुष्कर, मुकेश चौधरी, प्रदीप मिश्रा, मनोज चौधरी, ऋषिपाल सिंह, धनपति कुबेर, राहुल देवता, सोहंग देवता, संध्या मिश्रा, कंचन पुष्कर, शशि चौधरी, मनीष मिश्रा, वीरमा देवी, आरती अवस्थी सहित सैकड़ो की संख्या में उनके अनुयाई और भक्तगण मौजूद रहे।


Spread the love
Must Read
Related News