लापता बालक के परिजनों के साथ एसएसपी से मिले ठुकराल
रूद्रपुर आदर्श कालोनी से गत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए बालक हमजा बेग का पता लगवाने के लिए परिजनों के साथ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज एसएसपी से मुलाकात कर बालक को खोजने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में लापता बालक अंतिम लोकेशन रेलवे स्टेशन पर मिली है। अब पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस से निरंतर संपर्क में है। बालक को ढूंढने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस दौरान असलम खान, गफ्फार बैग, बाबू खान, वाहिद अली, फारुख अली, अंकुर छाबड़ा, ललित सिंह, अरविंद, आशीष, कलीम खान, सोनू खान, साहिब खान, नाजिम खान, जकी रजा, वसीम खान, उस्मान खान, कादिर खान, इमरान खान, जुनेद खान, अतीक खान आदि मौजूद थे।