



किच्छा विधायक बेहड़ ने खनन के नाम पर करोड़ो रुपए के घोटाले का आरोप लगाया
विधायक बेहड़ ने घोटाले में अधिकारियों और गल्फार कंपनी की संलिप्तता की आशंका जताई
डीएम से मुलाक़ात कर किच्छा विधानसभा क्षेत्र में खोदे गए तालाबों की जांच की मांग की
रुद्रपुर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने डीएम से मुलाक़ात कर विधान सभा क्षेत्र में खोदे गए तालाब की जांच की मांग की है और इस संबंध में उन्होंने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा उन्होंने आरोप लगाया है की क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार खुदान नही हो रहा है
डीएम को दिए ज्ञापन में विधायक तिलकराज बेहड़ का कहना हैं की
किच्छा के ग्राम महाराजपुर के समीप राजस्व ग्राम श्रीपुर में एक तालाब खुदान का कार्य चल रहा था ,जो की सरकारी दस्तावेजो के अनुसार NHAI के नाम से कराया जा रहा था और जिसका रायल्टी चार्ज लगभग 2 लाख रूपये से भी कम जमा कराया गया था |
श्री बेहड़ का कहना है की तालाब खुदान का जो कार्य चल रहा था वो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ताक में रखकर पूर्ण रूप से इसके विपरीत चल रहा था | मानकों के आधार पर 1000 घन मीटर के क्षेत्रफल पर खुदान होने की परमिशन ली गयी थी किन्तु इसकी आड़ में इसका 20 गुना खुदान कर दिया गया उन्होने कहा खुदाई में सरकारी प्रोटोकाल की धज्जिया उड़ाते हुए माफियाओं द्वारा अवैध रूप से लगभग 40 लाख रूपये की मिटटी निकालकर बाजार में बेचीं गयी तथा तालाब के साथ में एक नदी है उसमे से भी अवैध रूप से रेता निकाला गया जिससे सरकार के लाखों रूपये राजस्व की भी चोरी हो रही थी विधायक बेहड़ का कहना है की उनके द्वारा मुख्यमंत्री को इस तालाब की जांच करने का आग्रह किया गया था जिस पर अपर जिलाधिकारी व खनन विभाग ने जांच की थी और 12 लाख का जुर्माना भी लगाया था
उनका कहना है की इसी प्रकार किच्छा के अनेकों गाँव जैसे देवरिया,पक्की खमरिया,मलसी,कुर्रेया,भंगा,छिनकी ,सैंजना ,रायपुर जैसे अनेकों स्थान पर अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी तालाब खोदें गए, समस्त खोंदे गए तालाबो में करोडो रूपये का घोटाला किया गया है सरकारी मानकों की पूर्णरूप से अनदेखी की गयी है तथा सरकार को करोडो रूपये का राजस्व का नुक्सान हुआ है,इसमें गल्फार कम्पनी तथा NHAI के लोग भी मिले हुए है
श्री बेहड़ ने जिलाधिकारी से तत्काल प्रभाव से किच्छा विधानसभा क्षेत्र के समस्त खोदे गए तालाबों के हुए खुदानों की जांच कराने तथा जांच उच्चस्तरीय जांच की मांग की है जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है