



बाजपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने विकासखण्ड बाजपुर के ग्राम गुमसानी पहुॅचकर संजीवनी ग्राफ्ट एण्ड क्राफ्ट के तत्वाधान में आयोजित निःशुक्ल सब्जी पौध वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि संजीवनी ग्राफ्ट एण्ड क्राफ्ट ट्रेनिंग कराती है और पौध तैयार करती है। इस बार संस्था प्रशासन के साथ अपनी पौध साझा कर रही है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हम ऑर्गेनिक खाए, बिना केमिकल युक्त अपने घर पर उगा हुए खाए और पौष्टिक भोजन खाऐं। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑर्गेनिक फूड बिना किसी हानिकारक तत्वों के तैयार होते हैं जो बहुत फायदेमंद होते हैं और ऑर्गेनिक फूड में एंटी-ऑक्सिडेंट्स, विटामिन बी कॉम्लैक्स, प्रोटीन, कैल्शियम, जिंक और आयरन जैसे कई मिनरल्स पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक फूड खाने से माइग्रेन, हार्ट संबंधी बीमारियां, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को ऑर्गेनिक फूड ज्यादा से ज्यादा खाने का प्रयास करना चाहिए।
इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, संस्था के डायरेक्टर श्रीकान्त शर्मा आदि सहित कृषक व जनता उपस्थित थी।