



काशीपुर। ऑनलाइन एसी बुक कराना एक शख्स को मंहगा पड़ गया। उससे 57.598 रुपये की ठगी कर ली गई। आरोप है कि रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर को सौंपी गई तहरीर में शुभम देवल पुत्र सुरेश चन्द्र देवल निवासी मौहल्ला अल्ली खां किला बाजार निकट सरस्वती शिशु मन्दिर के पास काशीपुर ने बताया कि उसकी पूजा के सामान विक्रय करने की दुकान है। 17 अप्रैल 2023 को आर्मी ऑनलाईन पोस्टल सर्विस से ऑनलाईन एक एसी एलजी 5 स्टार 15 टन ड्यूल इन्वर्टर ओपन डिलीवरी इमरजेन्सी पार्सल से एसी बुक किया गया था, जिसमें आमा आनलाइन पास्ट सर्विस से ऑन-लाईन विक्रेता के माध्यम से विक्रेता ने अपना नाम वीरेन्द्र सिंह राजपूत हवलदार ऑन डयूटी इण्डिया आर्मी कैम्प लखनउ उत्तर प्रदेश के द्वारा बातचीत हुई थी और इसके द्वारा उससे एसी की कुल कीमत 13,500 रुपये बताई गई और वीरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा उसके व्हाट्सएप नम्बर पर दो भारत पे व पेटीएम के दो क्यूआर कोड भेज दिये गये जिसमें पहले भारत पे का क्यूआर कोड में अमिता संदीप चौधरी के क्यूआर कोड में 4 बार में कुल 33198/- रुपये व अनिल कुमार के क्यूआर कोड पर 3 बार में कुल 24,400 रुपये (कुल 57.598 रुपये) भेज दिये गये परन्तु वीरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा 17 अप्रैल 2023 से लेकर 19 अप्रैल 2023 तक फोन करके और पैसे की मांग की गई तथा उसके द्वारा बुक किये गये एसी की डिलीवरी भी नहीं की। ठगी का अहसास होने पर उसने रकम मांगी तो वीरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तहरीर में कहा गया कि धमकी से वह काफी भयभीत है क्योंकि कहा गया है कि अगर तूने और पैसे नहीं दिये और कोई कानूनी कार्यवाही की तो मैं एक फौजी हूं तेरे पिछवाड़े में गोली मार दूंगा। उक्त घटना से सम्बन्धित एक प्रार्थना पत्र कोतवाली में 19 अप्रैल 2023 को दिया था लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने धारा 420, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।