मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ 10 दिवसीय समर कैम्प
काशीपुर गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मास्टर इंटरनेशनल स्कूल में 23 मई से 1 जून तक समर कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें तीन साल से बारह साल तक के बच्चों ने प्रतिभाग लिया। इस कैम्प में विभिन्न एक्टिविटीज की क्लासेस दी गईं। इंग्लिश कन्वर्सेशन की क्लासेस मिस भावना जोशी, कंम्प्यूटर क्लासेस मिस चित्रा सेठी, अवेकस क्लासेस मिस कल्पना यादव, डांस क्लासेस मिस मैसर जहाँ, जूडो कराटें क्लासेस मिस्टर नरेंद्र, आर्ट एंड क्राफ्ट क्लासेस मिस्टर तुषार वर्मा तथा मिस अर्चना तिवारी द्वारा दी गई। फायरलैस कुकिंग क्लासेस मिस निधि उपाध्याय द्वारा दी गईं। इस कैम्प की इंचार्ज मिस अर्चना तिवारी रहीं। बच्चों को प्रतिदिन स्कूल में मनोरंजन के लिए गेम्स खिलाए गए तथा स्पलैश पूल में स्वीमिंग कराई गई तथा शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योगा और एरोबिक्स का अभ्यास कराया गया तथा प्रतिदिन बच्चों को लेख सुधार का अभ्यास कराया गया। 31 मई को समर कैम्प के सभी बच्चों को आउट डोर विजीट कराई गई जिसमें बच्चों ने डोमिनोज में पिज्ज़ा पार्टी का आनंद उठाया। 1 जून को अबेकस तथा नृत्य प्रतियोगिता करायी गयीं जिसमें अबेकस में प्रथम स्थान पार्थ अग्रवाल, द्वितीय स्थान स्पर्श शर्मा ने प्राप्त किया तथा नृत्य प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान दीवी अग्रवाल, द्वितीय स्थान मनरीत कौर तथा नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप मे प्रथम स्थान गौरव तथा द्वितीय स्थान वैष्णवी गुप्ता ने प्राप्त किया। समर कैंप के आखिरी दिन स्कूल की प्रबंधिका श्रीमती शिल्पी गर्ग जी के द्वारा समर कैंप के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा डांस प्रतियोगिता और अबेकस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।