एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में मृत व्यक्ति के नाम पर लोन लेने की घटना का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा।

खबरे शेयर करे -

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में मृत व्यक्ति के नाम पर लोन लेने की घटना का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा।

मृत व्यक्ति के नाम से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जेसीबी खरीदने के नाम पर बीमा के 29 लाख रूपये हड़पने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

आरोपी पर पूर्व में भी दर्ज हैं 08 मुकदमे पंजी आसिफ पुत्र नन्हे निवासी रत्नामडैय्या की लिखित तहरीर के आधार थाना केलाखेड़ा में एफआईआर नम्बर 74/2025 धारा 318(2) /338/ 336 (3)/340(2)/61(2) बीएनएस बनाम रिजवान अल्वी पुत्र उस्मान अल्वी निवासी वार्ड नम्बर 06 रत्नामडैय्या थाना केलाखेड़ा आदि पंजीकृत किया गया ।

दौराने विवेचना निम्न तथ्य प्रकाश मे आये-
अभियुक्त व अभियुक्त के साथियो द्वारा एक जेसीबी मशीन  महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाइनेन्स कम्पनी से 30 लाख का फाइनेन्स मृतक सलीम के नाम पर कराया गया । जबकि मृतक सलीम पुत्र तौफीक की मृत्यु सिरसा हरियाणा में   होना प्रकाश में आय़ा ।

मृतक सलीम की मृत्यु हरियाणा में होने का फायदा उठाकर अभियुक्त रिजवान अल्वी व उसके साथियो द्वारा एक षडयन्त्र के तहत कूटरचित मृत्यु प्रमाण नगर निगम मुरादाबाद से तैयार करवाया गया ।

अभियुक्त द्वारा मृतक सलीम की मृत्य के बाद भी उसके एसबीआई खाते में समय-समय पर पैसे जमा कराये और उसी के खाते से रूपये आरटीजीएस के माध्यम से जेसीबी की ड़ाउन पैमेन्ट भी की गयी थी और मृतक सलीम के खाते से ही हर माह की जेसीबी किश्त भी जमा कर देता था ।

फर्जी दस्तावेज तैयार कर इन्शोरेन्स कलेम के रूप में महिन्द्रा फाइनेन्स से रिजवान अल्वी ने करीब 29 लाख का इन्शोरेन्स प्राप्त किया तथा बाद में उक्त जेसीबी को किसी अन्य व्यक्ति को 27 लाख रुपये में बेच दिया गया ।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  मणिकान्त मिश्रा  के निर्देशानुसार थाना केलाखेड़ा पुलिस द्वारा  उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त रिजवान अल्वी पुत्र उस्मान अल्वी को गिरफ्तार किया तथा उक्त अभियोग से सम्बन्धित जेसीबी को कब्जे पुलिस लिया गया ।अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त –
रिजवान अल्वी पुत्र उस्मान अल्वी निवासी वार्ड नम्बर 06 रत्नामडैय्या थाना केलाखेड़ा , उम्र 36 वर्ष

बरामदगी –
जेसीबी रजिस्ट्रेशन नम्बर UK18S2163

 

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
FIR NO.98/19 धारा 307/ 323/ 326 /506 भादवि
FIR NO.08/23 धारा 420/ 467 /468/471 भादवि
FIR NO.93/22 धारा 135 विद्युत अधिनियम
FIR NO.139/22 धारा 135 विद्युत अधिनियम
FIR NO.04/2023 धारा 323/ 504/506 भादवि व 3(1) SC/ST ACT
FIR NO.67/25 धारा 115(2)/125 /126(2)/191(2)/324/351(2) BNS
FIR NO.68/25 धारा 351(2) BNS
FIR NO.74/2025 धारा 318(2) /338/ 336(3)/340(2)/61(2) बीएनएस

पुलिस टीम
1- अशोक कुमार थानाध्यक्ष थाना केलाखेड़ा
2-उ0नि0 देवेन्द्र सिंह राजपूत थाना केलाखेड़ा
3-हे.कानि.215 संजीव कुमार थाना केलाखेड़ा
4- कानि.497 दिनेश धपोला थाना केलाखेड़ा


खबरे शेयर करे -