नशे के कारोबारियों पर सख्त ऊधमसिंह नगर पुलिस, 28 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 28 लाख

रुद्रपुर। जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी नशे की तस्करी को लेकर सख्त रुख इख़्तियार किये हुए हैं। जिसको लेकर एसएसपी ने जिले के अधिकारियों को नशा तस्करी पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिस क्रम में एसपी सिटी काशीपुर, सीओ काशीपुर वंदना वर्मा जे नेतृत्व में गत दिवस अलीगंज रोड़ से पैगा गाँव ठाकुरद्वारा जाने वाली सड़क पर मोटर साईकिल बुलेट नं0-UK18H-6154 पर सवार दो व्यक्तियो के कब्जे से कुल 225 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर समय 20.05 बजे गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाने में एनडीपीएस एक्ट बनाम दीपक यादव आदि पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उनके द्वारा यह अवैध स्मैक मुरादाबाद से लाकर उत्तराखण्ड के काशीपुर, बाजपुर व रूद्रपुर में बेची जाती है। बरामदा अवैध स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 2800000/ (अट्ठाईस लाख रूपये) है। अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों की पहचान दीपक यादव पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम असलेमपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद (उ०प्र०) उम्र 25 वर्ष, पवन कुमार पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम लौगीखुर्द पो० सुल्तानपुर दोस्त थाना ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (उ०प्र०) उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है। जिसमे अभियुक्त दीपक यादव के कब्जे से 174 ग्राम व अभियुक्त पवन कुमार के कब्जे से 51 ग्राम कुल 225 ग्राम अवैध स्मैक व मोटर साईकिल बुलेट नं0-UK18H-6154 बरामद हुई।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *