



खटीमा। शहर क्षेत्र में बैंक में चोरी की वारदात सामने आई है, जिसमें तमंचा दिखाकर नकाबपोश चोर पांच लाख रुपये से अधिक की रकम लेकर बैंक में बाहर से ताला लगाकर मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हेलमेट पहना व एक मास्क धारण किया युवक तमंचा व चाकू लिए हुए थे। मौका देखे उक्त शातिर बैंक में घुस गए और मैनेजर की कनपटी पर बंदूक सटा दी व स्टाफ को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया। जिसके बाद उक्त युवक कैश काउंटर पर रखे करीब 5 लाख की नगदी ले उड़े। एक कर्मचारी जो किसी काम से बाजार गया था और जब वह वापस लौटा तो बैंक में बन्द कर्मचारियों को नदारद देखकर पुलिस को इतिलाह दी। जिसके बाद उक्त कर्मचारी ने पुलिस के गश्ती सिपाहियों को सूचना दी, फिर बाद में पुलिस ने आकर कर्मचारियों को स्ट्रांग रुम से बाहर निकाला।
सूत्रों के अनुसार बैंक लूटने वालो की संख्या दो या दो से अधिक हो सकती है। बैंक कर्मियों को बैंक में बंधक बनाकर हुए फ़रार हो गए। वहीं पूरे मामले में पुलिस भी कार्यवाही करने में जुट गई है।