विवेकानंद शाखा ने लगाया बाल संस्कार शिविर

खबरे शेयर करे -

विवेकानंद शाखा ने लगाया बाल संस्कार शिविर

इंदिरा कॉलोनी स्थित कृष्णा इंटर कॉलेज में आज भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा, रुद्रपुर की ओर से पांच दिवसीय बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ हुआ शाखा की महिला संयोजिका ज्योति सुखीजा वरिष्ठ सदस्या अंजू सिंह अंजू ग्रोवर स्नेहसंजय राधू खुशबू अग्रवाल ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलन किया। तत्पश्चात वंदे मातरम व शिविर गीत देश हमें देता है सब कुछ से शिविर का प्रारंभ हुआ।

ज्योति सुखीजा ने शिविर के बारे में जानकारी दी की आप सभी बच्चे माता-पिता व गुरुओं द्वारा दिए गए संस्कारों पर चलते हैं। भारत विकास परिषद उन संस्कारों को निखारने का काम करता है। खुशबू अग्रवाल ने रामायण की चौपाइयां बच्चों को बताईं व उनका भावार्थ भी समझाया। संजना अरोड़ा ने महापुरुषों के प्रेरक प्रसंग में लाल बहादुर शास्त्री जी व विवेकानंद जी के प्रसंग सुना कर बच्चों को आनंदित किया। आस्था तनेजा ने बच्चों को योग व प्राणायाम के बारे में बताया। प्रथम दिन कक्षा 6 से 9 के 78 बच्चे लाभान्वित हुए।

अंत में राष्ट्रगान के साथ प्रथम दिन का समापन हुआ।

विद्यालय के प्रबन्धक व शाखा सदस्य ललित मोहन कौशिक, प्रिया कोरी, उषा राय, राजकुमार, परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष संजय राधू, प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक विरेन्द्र कुमार सुखीजा, संजय खेड़ा, शाखा अध्यक्ष हरीश ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -