काम की खबर : HAPL के बीज से मक्के की खेती तराई के किसानों के लिए बनेगी वरदान, जानें कैसे

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। एचएपीएल रुद्रपुर द्वारा मक्के की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के तराई क्षेत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गोविंद वल्लभ पंत विश्वविद्यायल में किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सीजीएम फार्म डॉ. डी.के. सिंह, एमडी एचएपीएल ग्रुप ऑफ कंपनी सरदार सिंह चावला, डायरेक्टर रिचर्स नवीन कुमार, डायरेक्टर फाइनेंस हरपाल सिंह चावला, डायरेक्टर मार्केटिंग एस.के. नारायण मौजूद रहे। साथ ही बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रूप से रंजीत सिंह चावला, अमरीक सिंह, हरजीत सिंह, जसपाल सिंह, अजयवीर सिंह, डॉ. प्रेम पाल सिंह, डॉ. वीर पाल सिंह, मुख्तयार सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एचएपीएल रुद्रपुर द्वारा मक्के की खेती को लेकर विस्तृत चर्चा की गई व विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई। कंपनी द्वारा HAPL 9988 व HAPL 9944 हाइब्रिड मक्का बीज के बारे में भी बताया गया। बताया कि स्प्रिंग एवं खरीफ़ सीजन में मक्के की खेती तराई क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। वहीं मक्के की खेती में धान से कम लागत आयेगी और मुनाफा भी अधिक होगा, जो किसानों को राहत देगा।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *