रुद्रपुर। स्वच्छ अमृत महोत्सव पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर 2022 से दो अक्टूबर 2022 के अंतर्गत आज दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में नगर निगम रुद्रपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। जिसके उपरांत विचार गोष्ठी मैं स्कूल के बच्चों, पार्षदों, सहायक नगर आयुक्त, वरिष्ठ वित् अधिकारी, नगर आयुक्त एवं महापौर के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। इसके पश्चातआदित्य नाथ झा इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज एवं जनता इंटर कॉलेज मैं कराई गई क्विज प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा विभिन्न स्वच्छता रैलियों में प्रतिभाग करने हेतु प्रधानाचार्य झा इंटर कॉलेज रूद्रपुर, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रपुर एवं प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज रूद्रपुर को भी सम्मानित किया गया। इसके पश्चात नगर निगम में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने हेतु वाहन चालकों एवं पर्यावरण मित्रों को भी पुरस्कृत किया गया इसके पश्चात समस्त प्रणाम मित्रों को स्वच्छता किट वितरित किए गए इसके पश्चात गांधी पार्क मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया तथा इसके पश्चात कुष्ट आश्रम में सफाई अभियान चलाया गया तथा वृक्षारोपण किया गया।