काशीपुर। आईटीआई थाना पुलिस टीम ने 225 ग्राम स्मैक व बुलेट बाइक समेत दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 28 लाख रुपये बताई जा रही है। थाना आईटीआई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि आईटीआई थाना पुलिस द्वारा अलीगंज रोड से पैगा गांव/ठाकुरद्वारा जाने वाली सड़क पर बुलेट बाइक संख्या यूके 18 एच-6154 पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक युवक दीपक यादव पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के कब्जे से 174 ग्राम जबकि दूसरे युवक पवन कुमार पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम लौंगी खुर्द पोस्ट सुल्तानपुर दोस्त थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के कब्जे से 51 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को बुलेट बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। दौराने पूछताछ अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा मुराबाद से लाकर यह स्मैक काशीपुर, बाजपुर और रुद्रपुर में बेची जाती है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 28 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। टीम में सीओ वंदना वर्मा, आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार भट्ट, कां. विरेन्द्र राणा, देव गिरी, जितेन्द्र नेगी, उमेश तोमक्याल, हरीश बिष्ट, सुरेन्द्र काम्बोज शामिल थे।