मृतक दंपति के आश्रितों को आर्थिक सहायता मिलने पर पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने मुख्यमंत्री धानी का जताया आभार
काशीपुर। मृतक दंपत्ति के आश्रितों को चार-चार रुपये सहायता राशि के चेक मिलने पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन (पीसीयू) के चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि बीते शनिवार रात कुण्डा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मिस्सरवाला में भारी बारिश में गिरे मकान में हुई दम्पत्ति की मौत के बाद प्रशासन द्वारा मृतक आश्रितों के लिए की गई चार-चार लाख रूपये देने की घोषणा के बाद बुधवार को तहसीलदार यूसुफ अली ने मृतक के छोटे पुत्र नासिर को उसके घर जाकर चार-चार लाख रूपये के दो चेक सौंप दिये। यह चेक मुख्यमंत्री आपदा कोष से जारी किये गये हैं। इससे पूर्व घायल मंतशा को पांच हजार रूपये का चेक फोरी तौर पर प्रदान किया गया था। इसके अलावा इसी परिवार अहतो सहायता के तहत पांच-पांच हजार के चेक भी प्रदान किये गये थे। वरिष्ठ भाजपा नेता राम मेहरोत्रा ने मृतक आश्रितों को तत्काल सहायता राशि मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन दिनों बरसात के रूप में आई आपदा में मुख्यमंत्री श्री धामी जिस तरह मौके पर पहुंचकर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं, उसकी समूचे प्रदेश में सराहना की जा रही है। गौरतलब है कि मिस्सरवाला हादसे के बाद राम मेहरोत्रा ने भी मौके पर पहुंचकर हादसे पर दुख जताया था और अधिकारियों से बात कर मृतक आश्रितों को सहायता राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया था।