जनता के बीच रहकर जनहित में कार्य करुंगा: हरीश रावत

खबरे शेयर करे -

लालकुआं। पूर्व मुखमंत्री कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत का कहना है कि मैं हमेशा लालकुआं की जनता के बीच रहने का वादा करता हूं। भाजपा के मेरे दोस्त मेरे बारे में गलतफहमी फैला रहे हैं। और वीडियो वायरल कर भोली भाली जनता को गुमराह कर रही हैं। रावत ने इस संबंध में सोशल मीडिया में अपना वक्तव्य देते हुए उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक बात है कि लोगों के मन में यह जिज्ञासा होती है कि वह जिस व्यक्ति को वोट देने जा रहे हैं, आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध हों या ना हों। हमारे सुख दुख का साथी होगा या नहीं? रावत ने कहा कि मेरे 55 साल के राजनीतिक जीवन में ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैं लोगों के बीच ना रहा हूं। लोगों के सुख दुख का साझीदार न रहा हूं। हरीश रावत जिस दिन लोगों के दिलों में नहीं रहेगा, उस दिन वह राजनीति से दूर हट जाएगा। मेरे भाजपा के कुछ दोस्त स्वाभाविक रूप से उनके पास लालकुआं क्षेत्र में कुछ बताने के लिए नहीं है, वह मेरे घर का पता पूछ रहे हैं। उसके वीडियो वायरल कर रहे हैं। मैं उनको बताना चाहता हूं। मैं बरेली रोड में तल्ली हल्द्वानी एक्सिस बैंक के पास रह रहा हूं। मैंने एक टेलीफोन लालकुआं और हल्द्वानी क्षेत्र के लिए रखा है। उसका नंबर 8057862635 है। यह मेरे पास ही रहेगा। इसमें मुझसे सीधे बात भी कर सकते हैं और अपना मैसेज भी भेज सकते हैं। यदि किसी कारण से मुझसे बात नहीं हो पाती है तो मैं कॉल बैक भी करूंगा। रावत ने लोगों से अपील की है कि वह मेरे प्रतिद्वंद्वीयो के बहकावे में बिलकुल ना आएं। लालकुआं क्षेत्र और उत्तराखंड के विकास के लिए कांग्रेस को सत्ता में आना जरूरी है। इसमें लालकुआं क्षेत्र की जनता का योगदान सबसे अहम होने वाला है। और मुझे पूरा भरोसा है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *