जापान जाने वाली छात्राओं को शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं दी

खबरे शेयर करे -

जापान जाने वाली छात्राओं को शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं दी

इंस्पायर मानक अवॉर्ड में हिस्सा लेने के लिए जापान रवाना होगी दो छात्राएं

 

रुद्रपुर जनपद ऊधमसिंहनगर से इंस्पायर मानक अवार्ड प्रतियोगिता 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित दो छात्राओं को जापान जाने से पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जिसमें मुख्य रूप से मुख्य शिक्षा अधिकारी के एस रावत उपस्थित रहे

 

ये दोनों छात्राएं कु0 स्वीटी (रेडिएंट पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर)और कु० कामिनी(राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजिलपुर महरौला) जो “इंस्पायर मानक सकुरा साइंस हाई स्कूल प्रोग्राम जापान” के लिए कल रवाना होंगी

जिला समन्वयक इंस्पायर प्रेम चंद्र के निर्देशन में छात्राएं अपने माता पिता के साथ पहले 13 जून को “दिल्ली के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी,मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलोजी भवन नई दिल्ली” के लिए प्रस्थान करेंगी

फिर वहां से 14 जून को दोनों छात्राएं जापान के लिए टीम के साथ रवाना होगी जिला विज्ञान समन्वयक विनीता जगदीश चौधरी ने बताया की कार्यक्रम में उत्तराखंड से 7 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है जिसमें रूद्रपुर ब्लॉक से 2 छात्राएं है उन्होंने कहा इस दौरान

डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत द्वारा छात्राओं को आगामी यात्रा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और कहा गया कि जापान से जो भी वह सीख कर आएं उसको जनपद के छात्रों के साथ शेयर करे ताकि छात्र इससे प्रेरणा ले

राष्ट्रीय स्तर पर स्वीटी के बनाए प्रोजेक्ट “कन्वर्टेबल हील्स सैंडल” और कामिनी के “मल्टीपल टैप” को काफी सराहना मिली थी

इन दोनों को इनके बनाए मॉडल के आधार पर ही पूर्व में सम्मानित भी किया जा चुका है

दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं देने के मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा,खंड शिक्षा अधिकारी सावेद आलम ,जिला एवं ब्लॉक विज्ञान समन्वयक विनीता जगदीश चौधरी ,जिला खेल समन्वयक कमल सक्सेना मौजूद रहे

इस अवसर पर छात्राओं के माता पिता तेजपाल शर्मा, मीना,अखिलेश पंडित,बेबी पंडित समेत समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा

 


खबरे शेयर करे -