जी-20 सम्मेलन के दिन कोई भी भारी वाहन अपने रोड पर ना लाएं : भरणे
बाजपुर। जिला नैनीताल के रामनगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन एवं विदेशी मेहमानों के आगमन को लेकर महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनंद भरणे ने एक होटल में शहर के मुख्य संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर उन को निर्देशित किया। जिस दिन जी – 20 सम्मेलन में 20 कंट्री के विदेशी मेहमान रामनगर के लिए रवाना होंगे, उस दिन कोई भी व्यापारी ट्रांसपोर्ट भारी वाहन अपने रोड के ऊपर ना लाएं और कोई भी व्यक्ति कोई भी राजनीतिक संगठन किसान एवं व्यापारी धरना प्रदर्शन नहीं करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि देश के सम्मान की और गौरव की बात है, सभी लोगों को इसमें अपना सहयोग करना है। जिससे हमारे विदेशी मेहमान अपने देश लौट कर हमारे देश की तारीफ करें। एसएसपी डॉ मंजूनाथ की टीसी ने विदेशी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम किए हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स का पहरा होगा, जिससे परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।उत्तराखंड के बॉर्डर की हर सीमा पर पुलिस का पहरा होगा। इस मौके पर एसपी अभय सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसएसआई विक्रम धोमी, एसआई भगवान गिरी गोस्वामी, एसआई देवेंद्र राजपूत, एसआई विजय सिंह, एसआई प्रकाश बिष्ट, संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह वाजबा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोरा, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष त्यवान गर्ग, बलदेव सिंह नामधारी, महेश राठौर, बाबूराम, रघुवीर सिंह रिकी सहित दर्जनों मौजूद थे।