द्वितीय सी॰ डी॰ बत्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन

खबरे शेयर करे -

द्वितीय सी॰ डी॰ बत्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन

 

 

होली चाइल्ड स्कूल के क्रिकेट मैदान में अनिल कुम्बले द्वारा संचालित टेन्विक स्पोर्टस के सहयोग से 20 नवम्बर 2024 से चल रहे द्वितीय सी॰डी॰ बत्रा मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मलय कुमार नाथ (बी.सी.सी.आई. लेवल बी कोच, एन.सी.ए. लेवल ए कोच एवं क्रिकेट कोच दिल्ली कैपिटल्स) तथा गेस्ट आफ आनर कपिल कुमार (क्षेत्रीय अधिकारी, टेन्विक स्पोर्ट्स) ने विशेष शोभा बढ़ाई।

 

फाइनल मैच होली चाइल्ड स्कूल, बिलासपुर व जेसीज पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर के बीच हुआ। जेसीज ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। होली चाइल्ड ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट पर 105 रन बनाए, इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए जेसीज ने बिना विकेट गंवाए 10 ओवर में 108 रन बनाकर ट्राॅफी अपने नाम कर ली। जेसीज की ओर से पार्थ सिंह ने सर्वाधिक 51 रनों का योगदान दिया। उसने 35 बाॅल में 9 चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

 

इससे पूर्व तृतीय पायदान के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल और स्टोनरिज पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें स्टोनरिज ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन बनाए, इसके जवाब में दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर 101 रन बनाकर मैच जीत लिया।

 

इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट बाॅलर- अंकित काण्डपाल (जेसीज), बेस्ट फील्डर- आदित्य शर्मा (स्टोनरिज), मैन आफ द सीरीज- अनहद संधू (दिल्ली पब्लिक स्कूल) रहे। इस प्रकार से द्वितीय सी॰ डी॰ बत्रा मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन खेल भावना के साथ उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ।

 

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्री योगराज बत्रा, चेयरमैन श्री रोहिताश बत्रा, वाइस चेयरमैन श्री विकास बत्रा, एम॰डी॰ श्रीमति पूजा बत्रा, श्री विनय बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मिंटू दूबे, उप-प्रधानाचार्य (एडमिन) श्री प्रदीप कुमार जोशी एवं उप-प्रधानाचार्य (अकादमिक) श्रीमति मंजू अधिकारी, टूर्नामेंट के व्यवस्थापक श्री सुधाकर सिंह (एच.ओ.डी.-फिजिकल एजूकेशन), टेन्विक स्पोर्ट्स के क्षेत्रीय अधिकारी श्री कपिल कुमार, क्रिकेट कोच विरेश कुमार शर्मा तथा समस्त शिक्षक वर्ग ने विजेता टीमों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।


खबरे शेयर करे -