



रुद्रपुर। सीबीएसई की दसवीं के परिणाम में स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल रुद्रपुर के प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं द्वारा सफलता का परचम लहराया। जिसमें 47 विद्यार्थीयों ने विभिन्न विषयों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्टोन रिज इंटरनेशनल स्कूल का गौरव बढ़ाया।
सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हर्ष मिता सिंह रहीं तथा द्वितीय स्थान पर वाचस्पति तिवारी रहे। जिन्होनें 96 प्रतिशत अंक हासिल कि इसी प्रकार तृतीय स्थान पर ज्योति भटट् (95.2 प्रतिशत) चतुर्थ स्थान पर तनुजा शाह (94.33 प्रतिशत) तथा पाँचवे एवं छठे स्थान पर कम्रशः दिपांश अवस्थी (91.33 प्रतिशत) तथा ऋषिकेश प्रसाद (90 प्रतिशत) रहें।
इसी के साथ-साथ विद्यालय के 17 विद्यार्थीयों ने हिन्दी में, 8 विद्यार्थीयों ने अंग्रेजी में तथा 7 विद्यार्थीयों ने सामाजिक विज्ञान तथा 5 -5 विद्यार्थीयों ने गणित, विज्ञान एवं आई॰टी॰ में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
विद्यालय प्रबंधक राजेश सलूजा, प्रधानाचार्य संजीव स्टीफन एवं समस्त अध्यापकगण द्वारा इन सफल विद्यार्थीयों को बधाई देते हुए उनकेे उज्जवल भविष्य की कामना की।