(रिपोर्टर शाकिर हुसैन )Big breking -उधम सिंह नगर के बाजपुर सुल्तानपुर पट्टी में एक हैवान बाप ने उतारा मासूम बेटे को मौत के घाट, पुलिस मौक़े पर आरोपी बाप पुलिस गिरफ्त मे
उधम सिंह नगर के बाजपुर स्थित सुल्तानपुर पट्टी गांधी नगर कालोनी
मे एक पिता ने अपने बेटे को लोहे के वस्तु से वार उतारा मौत के घाट मृतक का नाम विवेक था विवेक 9 दिन पूर्व काशीपुर आश्रम से अपने पिता के घर आया था। आरोपी प्रेम शंकर के तीन पुत्र थे जिसमें बड़ा पुत्र विवेक व दो छोटे पुत्र काशीपुर आश्रम में पढ़ाई करते हैं। प्रेम शंकर नशा का भी आदि था जिसके कारण उसकी बीवी उसे छोड़कर चली गई थी परिवार में कलह के चलते घटना सामने आई है। इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है
पड़ोसियों के जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की आरोपी प्रेम शंकर ने लोहे की रोड से सर कुचलना के बाद घर में एक बड़ा गड्ढा करके दबाने की कोशिश कर रहा था तभी कुछ पड़ोस में घर के आसपास के लोगों ने इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी