मुख्यमंत्री धामी के आने की तैयारी हुई पूरी,सभागार और गैस प्लांट का करेगे उद्घाटन केंद्रीय मंत्री के साथ ही कैबिनेट मंत्री होगे सामिल
Rudrapur। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल रुद्रपुर के दौरे पर रहेंगे। जहां पर रूद्रपुर नगर निगम द्वारा बनाए गए कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट और नव निर्माण भवन सभागार का उद्घाटन करेंगे। बता दे रुद्रपुर नगर निगम द्वारा बनाए गए बायोगैस प्लांट और नव निर्माण भवन पर मुख्यमंत्री की आने की ओर उद्घाटन की जोरों से तैयारियां शुरू हो गई है।
जिस पर रुद्रपुर मेयर ने कहा कि कल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दोनों कार्यक्रम में शिरकत कर इनका फीता काटकर उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल रुद्रपुर पहुंच कर दो कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे । पहला कार्यक्रम रूद्रपुर नगर निगम में बनाया गया नव निर्माण भवन सभागार का उद्घाटन करना ।
और दूसरा फाजलपुर महरोला में बायोगैस प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन करना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन कार्यक्रमों के साथ-साथ कई सड़कों का भी शिलान्यास करेंगे । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के साथ-साथ विधायक भी मौजूद रहेंगे