चैती मेला में प्रसाद चढ़ाने जा रही महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
काशीपुर। चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने जा रही महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। नगर के मौहल्ला कानूनगोयान अन्तर्गत काली मंदिर रोड निवासी 45 वर्षीय बबीता आज सुबह अपने पति संजय वर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर दढ़ियाल रोड स्थित खोखरा देवी मंदिर गई थीं। यहां प्रसाद चढ़ाकर चैती मंदिर की ओर जा रही थी कि बाजपुर रोड स्थित श्यामपुरम मोड़ पर रेत भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर बबीता की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह करीब साढ़े छह बजे घटित बताई जा रही घटना में पति संजय को खरोच तक नहीं आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। उधर ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक कब्जे में लेकर आईटीआई थाना भिजवा दी। इधर आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतका के पति से विस्तृत जानकारी ली। मृतका बबीता एक युवा पुत्र की मां थी।