अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर निगम कर्मचारियों को महापौर उषा चौधरी ने नशा न करने की शपथ दिलाई।
काशीपुर। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर निगम कर्मचारियों को महापौर उषा चौधरी ने जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर महापौर उषा चौधरी ने कहा कि युवा देश की धरोहर हैं, इसलिए वे नशे जैसी बुराई से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक गतिविध्यिों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना व अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि बच्चों में नशे की लत ज्यादातर अपने परिवार, आसपास के वातावरण में पफैली धूम्रपान, मद्यपान और अन्य नशीली दवाओं के सेवन करने वाले से आकर्षित होने के कारण होती हैं। ऐसे में परिवार के सदस्यों, समाज के हर नागरिक को जागरूक होकर आगे आने की जरूरत है। इससे सभी का भविष्य उज्जवल होगा।