



आबकारी विभाग के संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान
काशीपुर। जिला अधिकारी, सयुंक्त आबकारी आयुक्त के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी आयुक्त मुख्यालय के नेतृत्व मे सयुंक्त टीम द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण के विरूद्ध अभियान चलाकर 4 शराब खाम की भट्टियां, शराब खाम बनाने के उपकरण, 8 हजार किग्रा लहन नष्ट कर लगभग 120 लीटर शराब खाम बरामद कर अभियोग पंजीकृत किये गये। टीम द्वारा आलू फार्म मे रजनी के कब्जे से 25 लीटर, देवीपुरा में आशा के कब्जे से 21लीटर शराब खाम बरामद कर आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। टीम में आबकारी निरीक्षक काशीपुर, रुद्रपुर, बाजपुर के अतिरिक्त अधीनस्थ कार्मिक शामिल रहे।