विद्युत कटौती और पेयजल संकट को लेकर हल्द्वानी विधायक गंभीर
अपने आवास में अधिकारियों की ली बैठक
हल्द्वानी शहर मे लगातार बिजली कटौती और पेयजल संकट को लेकर विधायक सुमित हृदयेश ने अपने आवास में पेयजल, बिजली विभाग समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की,इस दौरान उन्होंने कहा बिजली और पानी की दिक्कतों से लोग काफी परेशान है बिजली कटौती होने से पेयजल का भी संकट लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन विभाग के पास इस समस्या का कोई समाधान नहीं है उन्होंने कहा बिजली की कोई कमी नहीं है लेकिन विभाग के पास सप्लाई करने के लिए व्यवस्था ठीक नहीं है इसके चलते बार-बार बिजली कटौती हो रही है और उसके चलते तेज संकट भी हो रहा है उन्होंने अधिकारियों को चेताया है यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे क्योंकि जनता भी लगातार उनसे पेयजल और बिजली कटौती की समस्या को लेकर आ रही है ऐसे में इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द होना बेहद जरूरी है।