Homeउत्तराखंड18 से 22 अप्रैल तक प्रत्येक विकासखंड में लगेगा स्वास्थ्य मेला

18 से 22 अप्रैल तक प्रत्येक विकासखंड में लगेगा स्वास्थ्य मेला

Spread the love

लालकुआं। जनपद नैनीताल मे आगामी 18 से 22 अप्रैल तक प्रत्येक विकास खंड में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाना है, जिसमें क्षेत्रीय जनता का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि दिनांक 18 अप्रैल को स्वास्थ्य मेला विकास खंड हल्द्वानी के राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में तथा रामनगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बैलजुड़ी, 19 अप्रैल को विकास खंड भीमताल के रामलीला ग्राउंड में, 20 अप्रैल को विकासखंड विकास खंड हल्द्वानी के नगरनिगम हल्द्वानी में तथा विकास खंड ओखलकांडा के विकास खंड कार्यालय में , 21 अप्रैल को विकासखंड बेतालघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में, विकासखंड धारी के जनमिलन केंद्र धनचुली, विकासखंड रामगढ़ के विकासखंड कार्यालय तल्ला रामगढ़ में तथा 24 अप्रैल को विकासखंड कोटाबाग के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने फील्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य मेलों को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक क्षेत्रवासी स्वास्थ्य मेले का लाभ उठा सकें।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!